विज्ञापन

SRH की मालिक Kavya Maran को रोता देख अमिताभ बच्चन को लगा बुरा

बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ ही आईपीएल 2024 का समापन हो गया।

बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ ही आईपीएल 2024 का समापन हो गया। जाहिर है कि जीतने वाली टीम के फैंस खुश से झूम रहे हैं और हारने वाली टीम के फैंस मायूस है। आईपीएल के इस फाइनल मैच पर बॉलीवुड की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है और वो भी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरफ से।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की हार से अमिताभ बच्चन निराश हैं। नतीजे के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मैच को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था। उन्होंने लिखा कि आईपीएल खत्म हो गया है। केकेआर ने जीत हासिल की और एसआरएच हार गई। उन्होंने इसे निराशाजनक करार देते हुए कहा कि एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है।

बिग बी ने उस पल के बारे में भी बताया, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मार्मिक था। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि हार के बाद हैदराबाद की टीम की मालिक भावुक होकर रोने लगी थी। उन्होंने अपना चेहरा कैमरों से दूर कर लिया था। बच्चन ने लिखा कि उन्हें काव्या के लिए बुरा लगा। उन्होंने सहानुभूति जताते हुए लिखा कि मेरी प्रिय! कोई बात नहीं। कल एक और दिन है।

Latest News