ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने जिरी लेहेका को 6-0, 3-6, 7-6 से हराकर कतर ओपन के फाइनल में जगह पक्की की।पैतीस साल के मर्रे ने इस दौरान पांच मैच प्वाइंट बचाये। वह जून (2022) के बाद पहली बार एटीपी टूर फाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना पूर्व नंबर एक खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से होगा।
मेदवेदेव ने दूसरी वरीयता प्राप्त फेलिक्स आॅगर-एलियासेम को दो सप्ताह में दूसरी बार इस बार 6-4, 7-6 से हराया। उन्होंने फेलिक्स को पिलसे सप्ताह रॉटरडैम क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी थी।