Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनिल कुंबले ने की शाहरुख खान की तारीफ, बोले: ‘वह एक फिनिशर हैं’

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार रात दो विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये। सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की 74 रन की पारी से पंजाब टीम के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। सिकंदर रजा ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक (57) बनाया जबकि शाहरुख खान ने 10 गेंदों में तेज तर्रार नाबाद 23 रन बनाये।

शाहरुख खान को पंजाब किंग्स के लिए उनके आलराउंड प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले से सराहना मिली जिन्होंने शाहरुख के अच्छे क्षेत्ररक्षण को सराहा। कुंबले ने जियोसिनेमा से कहा, ‘‘पंजाब की टीम क्षेत्ररक्षण में काफी प्रभावशाली थी। उनकी ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी और कैचिंग बेहतरीन थी। खास तौर पर डीप में शाहरुख खान की फील्डिंग। यह आसान नहीं है क्योंकि आपको न केवल बॉल के नीचे आना है बल्कि बॉउंड्री लाइन की भी चिंता करनी है।’’

पंजाब किंग्स के साथ पहले रह चुके कुंबले ने शाहरुख के बल्लेबाजी प्रदर्शन को सराहते हुए कहा, ‘‘वह एक फिनिशर हैं। यह चीज वह तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए करते थे और उन्हें यहाँ मैच फिनिश करते देखना सुखद अनुभव था। पिछले मैच में भी उन्होंने पारी के अंत में कैमियो खेला था लेकिन इस मुकाबले में दबाव वाली स्थिति थी। पंजाब को आखिरी दो ओवरों में 20 रन बनाने थे। उन्होंने नाबाद 23 रन बनाकर पंजाब को जीत दिला दी। इससे उन्हें टूर्नामेंट के शेष हिस्से के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।’’

Exit mobile version