Tennis L&T Mumbai Open : भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एलएंडटी मुंबई ओपन हमवतन वैष्णवी अडकर को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली हैं।
आज यहां मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले गये मुकाबले में अंकता रैना ने वैष्णवी अडकर के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत दर्ज कर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। अंकिता रैना अगले दौर में कनाडा की दूसरी वरीयता प्राप्त रेबेका मैरिनो से भिड़ेंगी।
अंकिता ने टूर्नामेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का शानदार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैच में मैंने अच्छी शुरुआत की और मुझे पता था कि वह एक आक्रामक खिलाड़ी भी है। मैं उसके खिलाफ खेलकर खुश हूँ।