Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2011 की विश्व कप जीत में युवराज के अलावा भारत के ट्रंप कार्ड थे जहीर खान

नई दिल्ली: भारत की 28 साल बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली विश्व कप जीत में युवराज सिंह ने अपने ऑलराऊंड प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट का खिताब जीता था, लेकिन इस जीत में एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने अपनी गेंदबाजी से इतिहास को संभव कर दिखाया। यह गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि जहीर खान थे, जिन्होंने विश्व कप में संयुक्त रूप में सर्वाधिक 21 विकेट लिए थे। जैक भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई के सचिन तेंदुलकर थे। कप्तान बदले, वक्त बदला लेकिन यह गेंदबाज उस दौर का गोल्डन लैफ्ट ऑर्म था, जिसने कई वर्षो तक भारतीय टीम में लीड फास्ट बॉलर की भूमिका निभाई। वैसे क्रिकेट में बल्लेबाजी को लोग काफी पसंद करते हैं और यह एक रोमांचक पहलू भी बना हुआ है, लेकिन दर्शक आज भी पुराने समय को देखने के लिए उत्सुक रहते है जहां गेंदबाजों का दबदबा रहा था। जहां रिवर्स ¨स्वग हर मैच में देखने को मिलती थी और उस दौर में जहीर खान का सिक्का चलता था। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान सोमवार यानी 7 अक्तूबर 2024 को अपना 46वां जन्मदिन मनाएंगे। महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में साल 1978 में जन्मे जहीर खान को जैक भी कहा जाता है। उनका मन इंजीनियर बनने का था, लेकिन किस्मत ने उन्हें स्टार क्रिकेटर बना दिया। जहीर ने अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत की ओर से खेलते हुए कुल 92 टैस्ट और 200 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टैस्ट में 311 और वनडे मैचों में 282 विकेट हासिल किए।

Exit mobile version