Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीरंदाज Deepika Kumari के विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में ट्रेनिंग लेने के अनुरोध को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) से रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी के पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व क्वालीफायर से पहले दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता के अनुरोध को मंजूरी मिल गई है। दीपिका उस भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं जो अगले महीने तुर्की में फाइनल वर्ल्ड क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया है, ‘वह सभी महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अंताल्या, तुर्की जाने से पहले 13 दिनों के लिए किम तीरंदाजी स्कूल में प्रशिक्षण लेंगी। अपने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत, मंत्रालय उनके एयर टिकट, खाने से ले लेकर रहने तक और प्रशिक्षण से जुड़ी हर चीज की व्यवस्था करेगा।‘

एमओसी ने ओलंपिक खेलों से पहले फिजियोथेरेपी उपकरणों की खरीद को लेकर वित्तीय सहायता के लिए भारतीय तीरंदाजी टीमों (पुरुष और महिला) के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इसके अलावा एथलीट एल्डोस पॉल, किशोर कुमार जेना और बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गई।

Exit mobile version