Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Arthur Fils और Luca Van Assche ने नेक्स्ट जेन टेनिस फाइनल्स में की जीत हासिल

 

जेद्दा: आर्थर फिल्स और लुका वान एशे ने पहली बार सउदी अरब में हो रहे नेक्स्ट जेन फाइनल्स टेनिस के राउंड रॉबिन चरण में अपने अपने मुकाबले जीते। शीर्ष वरीयता प्राप्त 19 वर्ष के फ्रेंच खिलाड़ी फिल्स ने लुका नार्डी को 2 . 4, 4 . 3, 4 . 2, 1 . 4, 4 . 2 से हराया। नेक्स्ट जेन फाइनल्स बेस्ट आफ फाइव प्रारूप में खेले जा रहे हैं जिसमें चार अंक का हर सेट होगा।

राउंड रॉबिन ग्रुप में फ्लावियो कोबोली ने डोमिनिक स्ट्रिकर को 4 . 2, 3 . 4, 4 . 1, 4 . 2 से हराया। वहीं एशे ने वाइल्ड कार्डधारी अब्दुल्ला शेलबाय को 4 . 3, 3 . 4, 4 . 1, 4 . 1 से मात दी । हमाद एम ने एलेक्स मिशेलसेन को 4 . 2, 4 . 3, 3 . 4, 3 . 4, 4 . 3 से हराया। यह टूर्नामेंट एटीपी टूर पर 21 वर्ष या उससे कम उम्र के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है । पहली बार 2017 में खेला गया यह टूर्नामेंट अब तक इटली के मिलान में होता आया है।

Exit mobile version