Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ASIA CUP 2023 : बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 89 रनो से हराया, सुपर-4 के रेस में बरकरार

ASIA CUP 2023 : एशिया कप 2023 में बांग्लादेश टीम को अपनी पहली जीत हासिल की है। बांग्लादेश टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 89 रनों से करारी हार दी है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।

इस तरह गिरे अफगानिस्तान के विकेट

पहला विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज, 1 रन (1/1)
दूसरा विकेट- रहमत शाह, 33 रन (79/2)
तीसरा विकेट- इब्राहिम जादरान, 75 रन (131/3)
चौथा विकेट- नजीबुल्लाह जादरान, 17 रन 193/4
पांचवां विकेट- हशमतुल्लाह शाहिदी, 51 रन 196/5
छठा विकेट- गुलबदीन नाइब, 15 रन 212/6
सातवां विकेट- मोहम्मद नबी, 3 रन 214/7
आठवां विकेट- करीम जनत, 1 रन 221/8
9वां विकेट- मुजीब उर रहमान, 4 रन 244/9
10वां विकेट- राशिद खान, 24 रन 245/10

इस मुकाबले में बांग्लादेश के ओपनर मेहदी हसन मिराज ने 112 और नजमुल हुसैन शंतो ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली

ऐसे गिरे बांग्लादेश के  विकेट्स: (334/5)

पहला विकेट- मोहम्मद नईम 28 रन (60/1)
दूसरा विकेट- तौहीद हृदोय 0 रन (63/2)
तीसरा विकेट- नजमुल हुसैन शंतो 104 रन (278/3)
चौथा विकेट- मुश्फिकुर रहीम 25 रन (294/4)
पांचवां विकेट- शमीम हुसैन 11 रन (324/5)

 

 

Exit mobile version