विज्ञापन

एशियाई खेल: भवानी देवी तलवारबाजी में पदक चूकीं

  हांगझोउ: भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी मंगलवार को महिलाओं की साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ याकी से हारकर एशियाई खेल 2023 में देश के लिए तलवारबाजी में पहला पदक जीतने से चूक गईं। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज हांगझोउ डियानज़ी यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर.

 

हांगझोउ: भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी मंगलवार को महिलाओं की साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ याकी से हारकर एशियाई खेल 2023 में देश के लिए तलवारबाजी में पहला पदक जीतने से चूक गईं। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज हांगझोउ डियानज़ी यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भावनी दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी चीन की शाओ से 7-15 से हार गईं।

Latest News