Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Assam के तेज गेंदबाज Abu Nechim ने Cricket से लिया संन्यास

नई दिल्लीः भारत की अंडर-19 पुरुष टीम के लिए खेलने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले असम के तेज गेंदबाज अबू नेचिम ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक नोट में कहा, कि ‘मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मैं खेल से दूर जाने और खेल के सभी रूपों और स्तरों से संन्यास लेने का फैसला करने आया हूं, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं। मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देने का अवसर लेना चाहता हूं।’’ 17 साल की उम्र में असम के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने के बाद नेचिम ने खुद को भारत अंडर 19 टीम में पाया और इंग्लैंड के खिलाफ 2006 के पुरुषों के अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में स्विंग गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन में 4-14 के आंकड़े चुने।

उन्होंने कहा, कि ‘मैं आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और आरसीबी को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह खेल खेलने और पिछले 23 वर्षों में आए हर उतार-चढ़ाव से सीखने की एक अद्भुत यात्रा रही है।’’ घरेलू क्रिकेट में असम की वरिष्ठ टीम में एक निरंतर व्यक्ति होने के अलावा, नेचिम 2010 से चार सत्रों में मुंबई इंडियंस के लिए खेले और 2013 की आईपीएल विजेता टीम के सदस्य भी थे।

वह तब आईपीएल 2014-16 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्य थे। कुल मिलाकर, उन्होंने 17 आईपीएल मैचों में 8.69 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए, इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले असम के पहले खिलाड़ी बने। उनके विकेटों की संख्या 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 172, 61 लिस्ट-ए मैचों में 65 और 80 टी20 मैचों में 78 विकेट हैं। 34 वर्षीय, घरेलू क्रिकेट के आखिरी सीजन में नागालैंड चले गए और रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में टीम का मार्गदर्शन किया, जिसमें एक सीमित सीजन में पांच विकेट लिए।

Exit mobile version