Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AUS vs IND, 4th test: बॉक्सिंग डे टैस्ट में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना

मेलबर्न: बारिश के देवता की कृपा और पुछल्ले बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से ब्रिस्बेन टैस्ट को ड्रॉ करने से उत्साहित भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टैस्ट मैच से पहले खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिश्चित बनी हुई है। भारतीय कप्तान क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अभ्यास के लिए उतरने वाले आखिरी खिलाड़ी थे और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की जगह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राहुल को फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा।

इस तरह की स्थिति में शुभमन गिल को या तो मध्य क्रम में उतरना होगा या फिर उन्हें ध्रुव जुरेल के लिए जगह खाली करनी होगी। रोहित मध्यक्रम में असफल रहे। भारतीय कप्तान से जब उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।’ ऑस्ट्रेलिया की टीम अतीत की तरह अब मजबूत दावेदार नजर नहीं आती है लेकिन इसके बावजूद अगर भारत को एमसीजी पर अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

कोहली को अपने अंदर का चैंपियन जगाना होगा तथा जब पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके उनकी परीक्षा लेंगे तब इस स्टार बल्लेबाज को संयम बरतना होगा। जायसवाल, गिल और पंत को अपनी अपेक्षाओं पर ही खरा उतरना होगा तथा बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना होगा जैसा कि कप्तान भी चाहते हैं। सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि टैस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का किस तरह से सामना करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी अच्छी खबर यह है कि आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हैड पूरी तरह से फिट हैं और मेलबर्न में भी अपना जलवा दिखाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे रोहित के माथे पर शिकन बढ़ना तय है। भारत अगर वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में रखने पर विचार करता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किसकी जगह उतारा जाएगा। नीतीश रैड्डी को बाहर करना बुद्धिमता पूर्ण फैसला नहीं होगा।

Exit mobile version