Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑस्ट्रेलिया ने किया World Cup 2023 बेस्ट प्लेइंग XI का ऐलान, कोहली बने टीम के कप्तान

 

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। 15 नवंबर से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने मुंबई में होगा वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी।

लीग चरण खत्म होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 की बेस्ट इलेवन टीम का चयन किया है,जिसमें विराट कोहली को कप्तान बनाया है जबकि रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के इस फैसले से सभी हैरान हैं। सीए ने रोहित को बतौर खिलाड़ी भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

रोहित ने विश्व कप में बनाये 500 से ज्यादा रन:
बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि अपनी कप्तानी में भारत को लगातार 9 मैच जिताए हैं। रोहित की बैटिंग की जहां पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम प्रशंसा कर रहे हैं वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम से बाहर कर फैंस को निराश किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम में भारत के 4 खिलाड़ी हुए शामिल:
इनमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जांपा को जगह मिली है। जबकि साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम और मार्को यानसेन को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र को जगह मिली है। श्रीलंकाई पेसर दिलशान मधुशंका 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने में सफल रहे।

 

Exit mobile version