Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने भारत को 83 रन से हराया, मंधाना का शतक बेकार

पर्थ: एनाबेल सदरलैंड (110 रन और 1 विकेट) और एश्ली गार्डनर (50 रन और 5 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान तालिया मैकग्रा (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को 83 रन से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज भी जीत ली। ऐनाबेल सदरलैंड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया के 299 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 रन के स्कोर पर ऋचा घोष (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साङोदारी हुई। 28वें ओवर में अलाना किंग ने हरलीन देओल (39) को कैच कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (12), जेमिमा रॉड्रिग्स (16), मिन्नू मनी (8), अरुंधति रैड्डी (5), तितास साधु (3) रन बनाकर आऊट हुई। स्मृति मंधाना एक छोर थामे खड़ी रही और उन्होंने (105) रन की शतकीय पारी खेली। मंधाना ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण 28वें ओवर से सक्रिय हुआ और उसने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। भारत की पूरी टीम 45.1 ओवर 215 रन पर सिमट गई। भारत के 7 बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट्ट और अलाना किंग को 2-2 विकेट मिले। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। 11वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने जॉर्जिया वॉल (26) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की चौथे गेंद पर अरुंधति ने फीबी लिचफील्ड (25) को आऊट कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद 15वें ओवर में अरुंधति ने एलिस पेरी (चार) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बेथ मूनी (10) भी अरुंधति का शिकार बनी। इसके बाद ऐनाबेल सदरलैंड और एश्ली गार्डनर की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 34वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने एश्ली गार्डनर (50) को आउट कर इस साङोदारी को तोड़ा। आखिरी ओवर में ऐनाबेल सदरलैंड 95 गेंदों में (110) रन बनाकर रनआऊट हुई। तालिया मैक्ग्रा (56) और सोफी मोलिन्यू (दो) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से अरुंधति रैड्डी ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।

 

AUSW 298/6 (50)   Australia Women won by 83 runs
INDW 215 (45.1)
PLAYER OF THE MATCH = Annabel Sutherland
PLAYER OF THE SERIES = Annabel Sutherland
Exit mobile version