Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता दूसरा टी20, सीरीज 1-1 से बराबर

मुम्बई: अपना 300वां मैच खेल रही एलिस पेरी नाबाद 34 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को छह विकेट से हराते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है।

131 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज कप्तान अलिसा हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में दीप्ति ने हीली को 26 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद दीप्ति ने मूनी को 20 रन पर आउट कर दिया। तालिया मैक्ग्रा 19 रन और एश्ली गार्डनर सात रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी 21 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाये। वहीं फीबी लिचफील्ड 12 गेदों में नाबाद 18 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Exit mobile version