Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND Vs AUS Test: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  स्मिथ ने टॉस के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। टीम में कोई बदलाव नहीं है। पिच अच्छी लग रही है। टीम ने पिछले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे (भारत में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा या नहीं।)’  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम जानते हैं कि क्या करने की जरुरत है। सिराज को आराम दिया गया है और शमी वापस आ गए हैं।

कुछ समय के लिए छुट्टी लेना हमेशा अच्छा होता है। हमें एक टीम के रुप में फिर से संगठित होने की जरुरत है, आप कई चीजों पर विचार कर सकते हैं। पहले तीन टेस्ट में हमने जो पिच देखी, यह वैसी पिच नहीं है। मुझे उम्मीद है कि पांचों दिनों ऐसी ही रहेगी।’  भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।ऑस्ट्रेलियाई एकादश : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नेमन, नेथन लायन।

 

 

Exit mobile version