Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंडिया के खिलाफ जीत के बाद भी ये आस्ट्रेलियाई खिलाडी नहीं खेल पाएंगे BBL, जानिये क्या है इसके पीछे की वजह?

Australian Players in BBL

Australian Players in BBL

Australian Players in BBL : भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे ट्रेविस हेड और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बिग बैश लीग (BBL) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। हेड, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क अनुबंधित खिलाड़ी होने के बावजूद BBL सत्र में भाग नहीं लेंगे।

स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे से पहले तीन BBL मैच खेलेंगे, जबकि मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा केवल एक मैच में दिखाई देंगे। जबकि एलेक्स कैरी, सैम कोंस्टास, ब्यू वेबस्टर, मिशेल मार्श और जे रिचर्डसन को BBL के शेष सत्र में भाग लेने की मंजूरी दे दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा आने वाले दिनों में किए जाने की उम्मीद है। यह टीम 19 या 20 जनवरी को यूएई में प्री-टूर कैंप के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर गए खिलाड़ी 21 से 27 जनवरी तक होने वाले BBL फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

अभी यह कहना जल्दबाजी हो सकती है कि श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सिडनी में खेले थे। जोश इंगलिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन को संभावित रूप से शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ग्लेन मैक्सवेल पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, चयनकर्ता टीम का चयन करते समय 2027 में भारत दौरे को ध्यान में रख सकते हैं।

स्मिथ गुरुवार को एमसीजी में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शनिवार को एससीजी में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। स्कॉर्चर्स की टीम में शामिल मार्श और रिचर्डसन के भी मंगलवार रात को रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की उम्मीद है।स्मिथ 15 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ और 17 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ होने वाले सिक्सर्स मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे, जहां कोंस्टास भी खेलेंगे।

कोंस्टास थंडर के लिए शेष सभी चार मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत कल रात सिडनी में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।

Exit mobile version