नयी दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने आगामी एशियाई खेलों की टीम चुनने के लिये चयन ट्रायल चार से सात मई तक कराने का फैसला किया है।एशियाई खेल शुरुआत में पिछले साल होने थे लेकिन चीन के हांगझोउ में होने वाले इन खेलों को इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया और अब ये 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होंगे। सभी मान्यता प्राप्त राज्य संघों को जारी सर्कुलर के मुताबिक ट्रायल का आयोजन तेलंगाना के ज्वाला गुट्टा अकादमी ऑफ एक्सीलेंस किया जाएगा।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी), एचएस प्रणय (दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी), चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी (दुनिया में सातवां नंबर) और त्रीसा जॉली तथा गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी (दुनिया में 19वें नंबर की जोड़ी) को 18 अप्रैल को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल होने के कारण टीम में सीधे जगह मिली है।
विश्व चैंपियनशिप के रजत और कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत (दुनिया में 23वें नंबर के खिलाड़ी) और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन (दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी), ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 विजेता प्रियांशु राजावत, राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ और तोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत उन नौ पुरुष एकल खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें ट्रायल में चुनौती पेश करनी होगी।महिला एकल में लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, अश्मिता चालिहा, उन्नति हुड्डा तीन दिवसीय ट्रायल में हिस्सा लेंगी।
बीएआई ने पत्र में कहा, ह्यह्यबीएआई को अंतिम चयन ट्रायल में भागीदारी की पुष्टि भेजने की समय सीमा 28 अप्रैल 2023, शुक्रवार, शाम 5 बजे तक है।ह्णह्ण संघ ने कहा, ह्यह्यट्रायल का प्रारूप पुष्टि की समय सीमा के बाद निर्धारित किया जाएगा।एशियाई खेल 2023 के चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की सूची:पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत, मिथुन मंजूनाथ, साई प्रणीत, मैसनम मेइराबा, भरत राघव, अंसल यादव, सिद्धांत गुप्ता।महिला एकल: साइना नेहवाल, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़ , अश्मिता चालिहा, अदिति भट, उन्नति हुड्डा, अलीशा नाइक, श्रियांशी वलिशेट्टी, अनुपमा उपाध्याय।
पुरुष युगल: एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला, कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन, सूरज गोएला और पृथ्वी रॉय, नितिन एचवी और साई प्रतीक, कुशाल राज और प्रकाश राज।महिला युगल: अश्विनी भट और शिखा गौतम, तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा, राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा मिश्रित युगल: रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी, साई प्रतीक और तनीषा क्रास्टो, हरिहरन और र्विषणी, हेमागेंद्र बाबू और कनिका कंवल।