Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बजरंग, दीपक को विदेश में प्रशिक्षण की मिली मंजूरी

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने पहलवान बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया को क्रमशः किर्गिस्तान और रूस में प्रशिक्षण हासिल करने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि 18 अगस्त को कोच, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक सहयोगी के साथ किर्गिस्तान में 21 अगस्त से 28 सितंबर (39 दिन) तक प्रशिक्षण लेने के बजरंग के प्रस्ताव को कुश्ती उप-समिति की बैठक में चर्चा के लिए रखा गया था।

इस बैठक में ओलंपियन दीपक पुनिया के 23 अगस्त से 28 सितंबर (35 दिन) तक रूस में प्रशिक्षण शिविर के लिए अपने कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ जाने के प्रस्ताव की भी चर्चा की गई। चर्चा के दौरान समिति ने बजरंग और दीपक दोनों के प्रस्ताव को इस शर्त पर मंजूरी दी कि वे विदेश जाने से पहले सीनियर विश्व चैंपियनशिप ट्रायल में भाग न लेने के उचित कारण के साथ फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इसके बाद बजरंग ने 19 अगस्त को ईमेल के जरिए विश्व चैंपियनशिप ट्रायल में भाग न लेने के अपने कारण बताए।

इसके अलावा 21 अगस्त को भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत केंद्र में मेडिकल फिटनेस मूल्यांकन आयोजित किया गया, जिसमें बजरंग को प्रतिस्पर्धी खेलों में खेलने/प्रशिक्षण के लिए फिट घोषित किया गया है। इस बीच दीपक ने भी 22 अगस्त को अपना जवाब और मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के आवश्यक दस्तावेज जमा होने के बाद साई ने अब एथलीटों से अपनी यात्रा की तारीखें देने का अनुरोध किया है। उनका जवाब मिलते ही पहली उपलब्ध फ्लाइट में टिकट बुक कर दिए जाएंगे।

 

Exit mobile version