Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विनेश फोगाट के संन्यास पर बजरंग पुनिया का आया बड़ा बयान, कहा- आप हारे नहीं, आपको हराया गया

चंडीगढ़: पहलवान बजरंग पुनिया ने पहलवान विनेश फोगाट के कुश्ती को अलविदा कहने पर कहा, “विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।” पुनिया ने यह प्रतिक्रिया फोगाट के उस ट्वीट के जवाब के रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कुश्ती को अलविदा कहा था।

पुनिया ने बाद में एक और ट्वीट में कहा, “विनेश आप जैसी बेटी भगवान हर घर में पैदा करे। आप हमेशा एक कुश्ती की लेजन्ड के रूप में जानी जायेगी।” उन्होंने मीडिया से अपील की कि उन्हें थोड़ा समय दिया जाए। उन्होंने कहा, “हम कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है मैं माफ़ी चाहूंगा की मैं आपके फ़ोन या आपके मेसेज का रिप्लाई नहीं कर पा रहा हूँ।” उन्होंने हौसला अफजाई के लिए लोगों का शुक्रिया अदा भी किया।

उल्लेखनीय है कि बजरंग ने कल ओलिम्पिक आयोजकों से विनेश को रजत पदक देने की भी मांग की थी। उन्होंने यह मांग अमेरिकी पहलवान जोर्डन बरोज़ का ट्वीट साझा करते हुए की थी जिसमें अमेरिकी पहलवान ने नियम बदलने और विनेश को रजत पदक देने की मांग की थी।

Exit mobile version