Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vinesh Phogat के फाइनल में पहुंचने पर बजरंग ने लिखा भावुक संदेश

कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 हराकर पदक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। राजनेताओं से लेकर दिग्गज एथलीट्स ने विनेश को बधाई दी है। इसी कड़ी में 2020 टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी विनेश को लेकर भावुक संदेश लिखा है। बजरंग ने लिखा- विनेश ने इतिहास रच दिया है। विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं।

Exit mobile version