Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ban vs Aus Women, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बंगलादेश को छह विकेट से हराया

मीरपुर: सोफी मोलिन्यू की शानदार गेंदबाजी के बाद एलिस पेर की नाबाद 35 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में बंगलादेश की महिला टीम को 157 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। 98 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ही ओवर में उसकी सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड पांच रन बनाकर रनआउट हो गई। उसके बाद कप्तान अलिसा हीली 15 रन बनाकर पवेलियन चलता बनी। बेथ मूनी आठ रन बनाकर आउट हुई। तालिया मैक्ग्रा 10 रन पर रनआउट हुई। एलिस पेरी नाबाद 35 रन और एश्ली गार्डनर नाबाद 20 रन ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को 23.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दिला दी।

Exit mobile version