rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114Bangladeshi Fan beaten: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट के पहले दिन हंगामा हो गया। स्टेडियम में टाइगर बनकर पहुंचे बांग्लादेशी फैन की जमकर धुनाई हो गई। इसके बाद इस फैन को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। रॉबी टाइगर नाम से मशहूर ये शख्स बांग्लादेश क्रिकेट टीम का जबरा फैन है और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच में स्टेडियम पहुंचता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर टेस्ट में भी रॉबी टाइगर अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचा था। और बांग्लादेश का झंडा लहराते हुए नारे लगा रहा था। तभी कुछ स्थानीय फैंस से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसकी जमकर धुनाई हो गई और वो बेहोश हो गया।
👿कानपुर वालो से पंगा 👹
Bangladeshi cricket team’s Super Fan
” Tiger Roby” beaten up by Kanpur CrowdCrowd claims he abused our star cricketer Md. Siraj during Test match at Green Park Stadium #KanpurTest
हम बदला ज़रूर लेते है चाहे पाकिस्तान हो या बांग्लादेश #INDvsBAN pic.twitter.com/8GyYRC5X7h
— Ajay Bijarniya (@BijarniyaAjay) September 27, 2024
स्टेडियम में तैनात पुलिसकर्मियों को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, उन्होंने बांग्लादेशी फैन को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई और फिर तकलीफ ज्यादा देख नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिसकर्मियों द्वारा रॉबी को स्टेडियम से बाहर निकालने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। इस दौरान रॉबी ने कहा, लोगों ने मेरे पेट और पीठ में लात मारी। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, पुलिस ने रॉबी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया है।