चेन्नई: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार की रात को मध्य ओवरों में गड़बड़ाने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों से जिम्मेदारी लेने को कहा है। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके एक समय दस ओवरों में एक विकेट पर 78 रनों पर थी लेकिन इसके बाद टीम 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन के स्कोर पर ही पहुंच सकी।धोनी और रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में लगभग टीम को जीत दिला दी थी और सीएसके बस एक हिट से जीत से चूक गई, वह भी तब जब अंतिम तीन ओवरों में टीम को 54 रन चाहिए थे। लेकिन सीएसके के कप्तान ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में आने की जरूरत ही नहीं थी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने मध्य ओवरों में अधिक विकेट गंवा दिए, हमें लगातार स्ट्राइक बदलने की जरूरत थी। मुझे नहीं लगता कि स्पिनरों को बहुत मदद मिली। हां वे अनुभवी स्पिनर हैं तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने सही लेंथ पर गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि हमने बहुत अधिक डॉट गेंद खेली।’‘‘अगर यह धीमा विकेट है, यदि गेंद रूककर और टर्न होकर आ रही थी तो मैं समझ सकता हूं, लेकिन एक सेट बल्लेबाज और एक नए बल्लेबाज के साथ मैं नहीं समझता कि यह मुश्किल था। तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है।’’
सीएसके को आखिरी ओवर की शुरूआत में 21 रन की जरूरत थी और गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप शर्मा पर थी। उन्होंने धोनी को दो वाइड गेंद से शुरूआत की और धोनी ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लेग साइड पर दो छक्के लगा दिए। हालांकि इसके बाद संदीप ने वापसी की और धोनी को आखिरी गेंद पर एक सटीक यॉर्कर डाली और एक ही रन आ पाया।
धोनी ने आखिरी तीन में से दो गेंद खेली और दो ही सिंगल निकाल पाए, इसके बीच में संदीप ने एक गेंद जडेजा को की जो बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए मारने से बहुत दूर थी और वहां पर भी सिंगल आ पाया।संदीप ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अपनी रणनीति के बारे में बताया।संदीप ने कहा, ‘‘आखिरी ओवर में मैं यॉर्कर पर काम करना चाहता था। मैंने नेट्स पर अच्छी यॉर्कर की हैं। एक ओर का मैदान बड़ा था तो मैंने सोचा कि मुझे इसका इस्तेमाल करना होगा और बल्लेबाज की एड़ी पर गेंद करनी होगी लेकिन वे लोअर फुल टॉस में बदली और छक्के के लिए गई। तब मैंने अपना प्लान बदला और राउंड द विकेट गया और यह प्लान काम कर गया।’’
‘‘मैंने जडेजा भाई को ओवर द विकेट से गेंदबाजी की और मेरा प्लान उनसे गेंद को दूर रखना था, क्योंकि उन्होंने जेसन होल्डर पर कुछ बेहतरीन शॉट लगाए थे। तो मेरा प्लान था कि गेंद को उनसे दूर रखा जाए। माही भाई के लिए मेरा प्लान था कि एंगल को बदला जाए लेकिन मुझे दो छक्के लग गए, जब मैं ओवर द विकेट से एड़ी पर गेंद कर रहा था। तो मैं राउंड द विकेट गया और उनसे गेंद को दूर रखा और यह कामयाब रहा।’’