Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ICC Rankings में बड़ा बदलाव! बाबर आजम की जगह लेने वाला है भारतीय टीम का ये खिलाडी

 

ICC वनडे रैंकिंग लिस्ट सामने आई है जिसमें विराट कोहली छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही भारतीय ओपनर शुभमन गिल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के और करीब आ गए हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर बरकरार हैं। हेजलवुड के अभी 670 पॉइंट हैं। भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

तीसरे पर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज हैं। टॉप पर काबिज बाबर आजम के 829 पॉइंट्स हैं, जबकि गिल के 823 पॉइंट्स हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें के टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। जिसमें अगर सीधा नंबर बताएं तो शुभमन गिल दूसरे, कोहली छठे और रोहित शर्मा मौजूदा रैंकिंग में 8वें नंबर पर हैं।

आपको बता दें के ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर हैं। मोहम्मद नबी का दूसरा स्थान है और सिकन्दर रजा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। यहां भी राशिद खान हैं और उनका चौथा स्थान है। पापुआ न्यू गिनी से आने वाले असद वाला का पांचवां नंबर है। हार्दिक पांड्या लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं, वह 9वें स्पॉट पर हैं। लिस्ट को देख सभी फैंस बेहद खुश हैं।

Exit mobile version