Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Real Madrid और Manchester City की चैंपियंस लीग में बड़ी हार, Liverpool की शानदार जीत

मिलान : यूरोप की चोटी की टीमों रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी दोनों को चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड को एसी मिलान ने अपने घरेलू मैदान पर 3-1 से हरा दिया, जबकि मैनचेस्टर सिटी को एर्लिंग हालैंड की पेनल्टी में चूक महंगी पड़ी और चौथे मिनट में बढ़त बनाने के बावजूद उसे पुर्तगाल की टीम स्पोर्टिंग लिस्बन में 4-1 से हार झेलनी पड़ी।

लिवरपूल के लिए यह शानदार दिन था जिसने लुइस डियाज़ की हैट्रिक और कोडी गाकपो गोल की मदद से एनफील्ड में खेले गए मैच में जर्मन चैंपियन बायर लेवरकुसेन पर 4-0 से जीत दर्ज की। लिवरपूल चार मैचों में चार जीत के साथ लीग चरण तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके बाद स्पोर्टिंग और मोनाको का नंबर आता है जिनके तीन जीत और एक ड्रॉ के बाद समान 10 अंक हैं।

फिल फोडेन ने चौथे मिनट में गोल करके मैनचेस्टर सिटी को शानदार शुरुआत दी, लेकिन स्वीडन के स्ट्राइकर विक्टर ग्योकेरेस की हैट्रिक की मदद से स्पोर्टिंग ने जोरदार वापसी की। उसकी तरफ से एक अन्य गोल मैक्सिमिलियानो अराउजो ने किया। मैनचेस्टर सिटी को वापसी का मौका मिला लेकिन हालैंड का पेनल्टी पर लिया गया शॉट क्रॉसबार से टकरा गया। पंद्रह बार के चैंपियन रियाल मैड्रिड का चैंपियंस लीग में खराब प्रदर्शन जारी रहा।

वह अपने दूसरे मैच में लिली से हार गया था। मलिक थियाव ने 12वें मिनट में मिलान को बढ़त दिला दी थी। विनीसियस जूनियर ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। इसके बाद अल्वारो मोराटा और तिजानी रिजेंडर्स ने मिलान के लिए गोल किये। अन्य मैचों में जर्मन फारवर्ड निकोलस कुह्न के दो गोल की मदद से सेल्टिक ने घरेलू मैदान पर लीपज़गि को 3-1 से हराया जबकि युवेंटस ने लिली के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला।

Exit mobile version