विज्ञापन

Womens Premier League 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में जमकर थिरके बॉलीवुड स्टार

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई।

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। उससे पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान परफॉर्म किया। उनके अलावा शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन भी अपने डांस से दर्शकों का दिल जीता। कार्तिक आर्यन ने ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले परफॉर्म किया। उन्होंने गुजरात जाएंट्स टीम को सपोर्ट किया। कार्तिक ने भूलभुलैया-2 फिल्म के गाने पर सबसे पहले डांस किया। उन्होंने सोनू की टिटू की स्वीटी फिल्म के गाने ‘दिल चोरी…’ पर भी डांस किया।

कार्तिक आर्यन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परफॉर्म किया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन किया। सिद्धार्थ ने अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने ‘मुंडा कुकुर कमाल दा’ पर परफॉर्म किया। उसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी सबसे प्रसिद्ध फिल्म शेरशाह के गाने ‘रातां लम्बियां…’ पर डांस किया। फिर उन्होंने ‘काला चश्मा’ सांग पर भी परफॉर्म किया। कार्तिक, सिद्धार्थ के बाद टाइगर श्रॉफ ने दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का समर्थन किया। टाइगर ने सबसे पहले हीरोपंती फिल्म के ‘मेरे नाल तू विसल बजा’ गाने पर डांस किया। उन्होंने वॉर फिल्म के गाने ‘घुंघरू टूट गए’ और ‘जय-जय शिवशंकर’ पर डांस किया।

वरुण धवन ने यूपी वॉरियर्स का समर्थन किया। उन्होंने भेड़िया फिल्म के गाने ‘तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे’ पर सबसे पहले परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने मैं तेरा हीरो फिल्म के गाने ‘तेरा ध्यान किधर है’ पर डांस किया। उन्होंने फिर इसी फिल्म के गाने ‘सारी नाइट बेशर्मी…’ पर डांस किया। फिर उन्होंने अपने मशहूर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के गाने ‘मुकाबला’ पर परफॉर्म करके सबका दिल जीता। शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म शानदार के गाने ‘शाम शानदार’ पर डांस किया। इसके बाद उन्होंने जब वी मेट फिल्म के ‘नगाड़ा बजा’ गाने पर परफॉर्म किया।

शाहरुख खान सबसे अंत में परफॉर्म करने आए। उन्होंने पठान मूवी के मशहूर गाने झूमे जो पठान पर सबसे पहले डांस किया। इसके बाद उन्होंने जवान फिल्म के गाने ‘रमैया वस्तावैया’ पर परफॉर्म किया और अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपने सिग्नेचर पोज़ के साथ सब कुछ दिखाया फिर शाहरुख ने सभी टीमों के कप्तानों को स्टेज पर बुलाया और फिर कार्यक्रम का समापन किया।

Latest News