Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ‘King Kohli’ के लिए अग्नि परीक्षा, एक गलती लगा सकती है करियर पर विराम !

नई दिल्ली: विराट कोहली अब अपने पुराने रंग में नजर नहीं आते। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से कई वर्षों से लंबी पारी नहीं आई और शतक आए हुए भी काफी समय हो गया है। पहले बंगलादेश और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका फ्लॉप शो टीम को महंगा पड़ा। अब हर किसी की नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है और टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस भी यही चाहते हैं कि किंग कोहली एक बार फिर अपने नाम मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में दहाड़ें। यह सीरीज भारत के लिए अहम है क्योंकि विश्व टैस्ट चैंपियनशिप भी दांव पर है। यहां फ्लॉप होने का सीधा मतलब डब्ल्यूटीसी से बाहर होना होगा। अगर विराट का बल्ला इस सीरीज में भी खामोश रहा, तो उन पर भी गाज गिर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया में विराट के रिकॉर्ड को देखें तो उम्मीद यही है कि वह अपनी फॉर्म को हासिल करने में सफल होंगे क्योंकि यह दौरा उनके लिए अग्नि परीक्षा है। टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले पर्थ में जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराकर हैट्रिक पूरा करने का सपना देख रही है, लेकिन इस बार कुछ चीजें भारत के पक्ष में नहीं है। न ही इस बार हमारे पास चेतेश्वर पुजारा हैं और न ही अजिंक्य रहाणो, जो पिछले दोनों दौरों पर बल्ले से अहम खिलाड़ी थे।

पहले टैस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं है, जबकि विराट कोहली का खामोश बल्ला टीम की एक बड़ी परेशानी है। टीम इंडिया के लिए न सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दांव पर है, बल्कि विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आन-बान और शान की लड़ाई में विश्व की दो दिग्गज टीमें 22 नवंबर से पर्थ में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहावत है, नींव हो मजबूत तो इमारत होगी बुलंद। पर्थ टैस्ट इस बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की सीरीज के लिए नींव का काम करेगा और यहां जो बाजी मारेगा, काफी हद तक उसका पलड़ा पूरी श्रृंखला में भारी हो
सकता है।

Exit mobile version