विज्ञापन

Neymar Footballer: 12 महीने बाद शानदार वापसी करने के बाद फिर चोटिल हुए ब्राजील फुटबॉलर

रियाद: ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार एशियाई चैंपियंस लीग एलीट वर्ग के मैच में सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए खेलते हुए 86वें मिनट में चोटिल हो गये और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मैच के दौरान पेनल्टी एरिया में गेंद पर कब्जा करने के.

रियाद: ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार एशियाई चैंपियंस लीग एलीट वर्ग के मैच में सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए खेलते हुए 86वें मिनट में चोटिल हो गये और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मैच के दौरान पेनल्टी एरिया में गेंद पर कब्जा करने के लिए पांव फैलाने से नेमार की मांसपेशियों में खिंचाव आने की बात सामने आयी है। इस मैच में अल हिलाल ने ईरान के क्लब एस्टेघलाल को 3-0 से हराया।

Latest News