Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशेज़ 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे ब्रॉड

लंदन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी पांचवें एशेज़ टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शनिवार को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। ब्रॉड ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया था, जिसकी खबर उन्होंने सबसे पहले अपने जोड़ीदार जेम्स एंडरसन और पूर्व कप्तान जो रूट को दी।

ब्रॉड ने स्काई स्पोट्र्स से कहा, कल (रविवार) या सोमवार क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा। यह मेरे लिये एक शानदार सफर रहा है। नॉटिंघमशर और इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिये गर्व की बात रही है। उन्होंने कहा, मैंने क्रिकेट का आनंद इतना कभी नहीं लिया। इस सीरीज का हिस्सा होना बेहतरीन अनुभव रहा। मैं हमेशा अच्छी फॉर्म में करियर खत्म करना चाहता था। यह सीरीज ऐसी लगती है जैसे मेरे करियर की सबसे ज्यादा मज़ेदार और मनोरंजक श्रृंखला हो। ब्रॉड ने पिछले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 600 टेस्ट विकेट पूरे किये थे और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में सिर्फ एंडरसन (690) से पीछे हैं।

ब्रॉड 166 मैचों में 27.66 की औसत से 602 विकेट ले चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वह चौथे स्थान पर मौजूद अनिल कुंबले (619) को पीछे तो नहीं छोड़ सकेंगे, लेकिन रविवार को उनके पास अपने करियर का एक यादगार अंत करने का मौका होगा। उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में कुछ समय, कुछ हफ्तों से सोच रहा था। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हमेशा मेरे लिये शिखर पर रहा है। मुङो ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लड़ाइयां पसंद हैं जो मेरे और टीम के रास्ते में आईं। एशेज से मेरा संबंध प्रेम का रहा है। मैं चाहता था कि मेरे करियर का अंत एशेज़ में ही हो।

Exit mobile version