चेन्नई: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह बाबर आजम की टीम को लगातार तीसरी हार मिली। वहीं, उस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बेहद निराश दिखे। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। बाबर आजम ने कहा कि इस हार से हम बेहद निराश हैं। हमारी टीम ने अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने निराश किया। हमारे गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट निकालने में नाकाम रहे।
बाबर आजम ने कहा कि अगर आप किसी एक भी डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं करेंगें तो मैच हारने के पूरे-पूरे आसार होते हैं. अफगान बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाते रहे, चौके लगते रहे, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि, हमारे गेंदबाजों ने शुरूआत अच्छी की. लेकिन मिडिल ओवर में हम उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं पाए। हम मिडिल ओवर में विकेट चटकाने में नाकाम रहे। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि इस बात में कोई राय नहीं कि अफगानिस्तान ने शानदार खेल का नजारा पेश किया।