Mushfiqur Rahim announces retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास की घोषणा की, वही अब बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। इस खबर के बाद बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की घोषणा की।
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट
रहीम ने सोशल मीडिया के पेज पर लिखा कि , ‘‘मैं आज से वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूँ। हर चीज़ के लिए अल्हम्दुलिल्लाह। भले ही हमारी उपलब्धियाँ वैश्विक स्तर पर सीमित रही हों, लेकिन एक बात तो तय है: जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से ज़्यादा दिया।
पिछले कुछ हफ़्ते मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं, और मुझे एहसास हुआ है कि यही मेरी नियति है। कुरान में अल्लाह कहता है: “वा तुइज़ु मन ताशा’ वा तुज़िलु मन ताशा'” – “और वह जिसे चाहता है सम्मान देता है, और जिसे चाहता है अपमानित करता है। सर्वशक्तिमान अल्लाह हमें माफ़ करे और सभी को नेक ईमान प्रदान करे। अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, जिनके लिए मैंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है।
बता दे कि रहीम ने लगभग 20 साल पहले वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने देश की तरफ से 274 वनडे खेले जिनमें 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से वनडे में उनसे अधिक रन केवल तमीम इकबाल (8357 रन) ने बनाए हैं। रहीम बांग्लादेश की तरफ से 94 टेस्ट और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। रहीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह बांग्लादेश की तरफ से 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने की राह पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और रहीम दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रहीम भारत के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल दो रन बनाए।