Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions Trophy 2025: भारत-पाक मैच पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कही ये बात…..

Navjot Singh Sidhu: भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की भिड़ंत एक महामुकाबला होगी। अनुभवी कमेंटेटर ने कहा कि जो टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी, उसके पास ब्लॉकबस्टर मुकाबला जीतने का मौका होगा।

सिद्धू ने जियोहॉटस्टार के ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स के एक विशेष एपिसोड में कहा, यह सबसे बड़ी लड़ाई है। इससे बड़ी कोई बात नहीं है। मुझे लगता है कि यह तनाव है जो सभी को एक साथ रखता है। जब 150 करोड़ लोग आपसे जीत की उम्मीद करते हैं, तो वे कभी हार स्वीकार नहीं करेंगे। प्रतिशोध की संस्कृति है। यह खेल हाथों के बीच से ज्यादा कानों के बीच खेला जाता है – यह एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई है। चारों ओर बहुत सारी नर्वस एनर्जी तैर रही है, लेकिन जो पक्ष इसे सकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है, वही जीतता है।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इस ब्लॉकबस्टर मैच पर अपने विचार साझा किए और 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के अपने पहले अनुभव को याद किया।

उन्होंने कहा,यह मेरे द्वारा खेले गए सबसे बेहतरीन वनडे मैचों में से एक है। मेरे दोस्त शाहिद अफरीदी ने उस मैच में बहुत सारे दयालु शब्दों के साथ मेरा स्वागत किया। तब मुझे वास्तव में समझ में आया कि भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का क्या मतलब है। इसे टीवी पर देखना एक बात थी, लेकिन इसमें खेलना पूरी तरह से अलग था। मुझे भारी दबाव याद है, लेकिन उस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे भविष्य में एक बेहतर खिलाड़ी बनने का आत्मविश्वास मिला।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस घटना के बारे में बताया और बताया कि उस मैच में क्या हुआ था।

उन्होंने कहा, युवराज उस समय युवा थे, बस टीम में अपनी जगह तलाश रहे थे। हमें इंजमाम-उल-हक भाई और वसीम अकरम भाई जैसे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिला, जिन्होंने हमें सिखाया कि मैदान पर कैसे लड़ना है, मैच कैसे जीतना है और विपक्ष को कैसे परेशान करना है।

Exit mobile version