Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions Trophy 2025: New Zealand का रिकॉर्ड प्रदर्शन, रोमांचक होगा भारत के खिलाफ मुकाबला

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। यह मैच 9 मार्च को दुबई में होगा, जहां टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले खेले हैं और जीते हैं। इसके अलावा, भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया भी है। कुल मिलाकर, रोहित शर्मा एंड कंपनी को अनुभव और मनोबल दोनों में कीवियों की तुलना में बढ़त नजर आ रही है।

भारत के पास कुछ ऐसी ही स्थिति वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भी थी। इसलिए, आईसीसी नॉकआउट प्रतियोगिता के फाइनल में जो टीम बेहतर तरीके से दबाव झेलेगी, वह विजेता होगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पांच बार क्वालीफाई कर चुकी है, तो न्यूजीलैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंच रही है। भारतीय टीम के पास 9 मार्च को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकाने का सुनहरा अवसर है।

अगर यह फाइनल मैच पाकिस्तान की जमीन पर होता, तो न्यूजीलैंड के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता था, क्योंकि हाल-फिलहाल में ब्लैक कैप्स ने पाकिस्तान की धरती पर लगातार 7 मैच जीते हैं। यह अपने आप में रिकॉर्ड की बराबरी है। टीम इंडिया ने भी फरवरी 2006 से जून 2008 तक पाकिस्तान में लगातार 7 मैच जीते थे।

दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया है। पहले बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रनों का स्कोर बनाया। यह इस ट्रॉफी के इतिहास में पहली पारी के दौरान बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था, जिसके जवाब में प्रोटियाज 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सके। इस मैच में तीन शतक लगे, जिसमें दो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों (रचिन रविंद्र और केन विलियमसन) ने लगाए।

Exit mobile version