Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को लाहौर में होगा महामुकाबला, लेकिन BCCI की सहमति अभी बाकी

नई दिल्ली: पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के अस्थायी कार्यक्रम में 1 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मैच रखा है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने अभी तक इस पर सहमति नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें 10 मार्च ‘रिजर्व डे’ होगा। पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 15 मैच का कार्यक्रम सौंप दिया है, जिसमें भारत के मैच सुरक्षा और ‘लॉजिस्टिकल’ कारणों से लाहौर में ही रए गए हैं। आपको बतादें कि नकवी को टी-20 विश्व कप फाइनल देखने के लिए बारबाडोस में आमंत्रित किया गया था।

बीसीसीआई ने अब तक नहीं दी मंजूरी:-
1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, हालांकि उसने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी इसी टूर्नामेंट के कुछ मैच अपनी सरजमीं पर कराए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि करनी है कि वह राष्ट्रीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं।

दो ग्रुप में बटीं आठ टीमें:-
भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। हाल ही में आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी, जब सुरक्षा टीम ने आयोजन स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।

Exit mobile version