चंडीगढ़ (दिनेश गोयल): चंडीगढ़ महिला फुटबॉल टीम ने उतराखंड के हल्द्वानी में चल रही 27वीं हीरो सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र को 1-0 से हराया। इसके साथ ही उसने पूल में महाराष्ट्र के विजय अभियान को रोका। पूल॥ में दूसरे नंबर पर रहकर फ़ाइनल राउंड के लिए पहली बार क्वालिफ़ाई किया। यह चंडीगढ़ की ऐतिहासिक जीत है। चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान केपी सिंह, राकेश बख्शी व कोच संजीव मारिया और टीम खिलाड़ियों को मुबारक और शुभकामनाएँ।