Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chess Olympiad 2024: भारतीय पुरूष टीम ने Azerbaijan को, महिलाओं ने Kazakhstan को हराया

बुडापेस्ट: शानदार फॉर्म में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश और अजरुन एरिगेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय पुरूष टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के पांचवें दौर में अजरबैजान को 3 .1 से हराया। गुकेश ने अइदिन सुलेमानी को और अजरुन ने रऊफ मामेदोव को हराया।

प्रज्ञनानंदा ने ड्रॉ खेला जबकि विदित गुजराती और शखरियार मामेदियारोव की बाजी भी ड्रॉ रही। लगातार पांचवीं जीत के बाद भारतीय पुरूष टीम दस अंक लेकर वियतनाम के साथ शीर्ष पर है। वियतनाम ने पोलैंड को 2.5 .1.5 से मात दी। चीन ने स्पेन को और हंगरी ने यूक्रेन को 2.5.1.5 से हराया। नॉव्रे और ईरान नौ अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट के छह दौर अभी खेले जाने हैं। नॉव्रे ने तुर्की को 3 . 1 से जबकि ईरान ने कनाडा को 3.5 . 0.5 से हराया। महिला वर्गमें ग्रैंडमास्टर डी हरिका को बीबीसारा असाउबायेवा के खिलाफ अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी । वंतिका अग्रवाल ने अलुआ नूरमैन को हराया जबकि दिव्या देशमुख ने जेनिया बालाबायेवा से ड्रॉ खेला। आर वैशाली ने एम कमालिदेनोवा को मात दी। महिला टीम आर्मेनिया और मंगोलिया के साथ दस अंक लेकर शीर्ष पर है ।

Exit mobile version