Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चेतक प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का हुआ आयोजन

चंडीगढ़: “खेलो इंडिया” के अनुरूप खेल और नई प्रतिभाओं की पहचान को बढ़ावा देने के लिए बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चेतक प्रीमियर लीग 2023 आयोजित की गई | यह प्रतियोगिता कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया, परमवीर चक्र (मरणोपरांत) की स्मृति में चेतक कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के द्वारा सलारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई

चेतक प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 23 अक्टूबर 2023 को हुई और इसमें बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की आठ टीमों ने भाग लिया। 03 नवंबर 2023 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमे चेतक प्रीमियर लीग की ट्रॉफी टीम टीम टीम हेल्स एंजल टीम ने जीती । बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के सभी निवासियों ने इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया और टीमों का उत्साहवर्धन किया |

चेतक प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के बाद चेतक कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग संजीव राय के द्वारा, उपविजेताओं और विजेताओं टीमों के प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया |चेतक कोर की इस पहल से खेल में गहरी रुचि रखने वाले नई प्रतिभा वाले खिलाड़ियों को पहचानने का मौका मिला |खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने और आर्मी ट्रायल के लिए तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Exit mobile version