Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China ने Freestyle Skiing Mixed Team Aerials Event में जीता स्वर्ण पदक, जानें मैच का हाल

हार्बिन (चीन): एशियाई शीतकालीन खेलों में फ्रीस्टाइल स्कीइंग मिश्रित टीम एरियल्स स्पर्धा में चीन ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 305.64 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। आज यहां हुये मुकाबले में कजाकिस्तान ने 235.39 अंकों के साथ रजत तथा जापान ने 191.28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

चीन ने ओलंपिक चैंपियन जू मेंगताओ और क्यू गुआंगपु के साथ ली शिनपेंग सहित कई स्टार खिलाड़यिों को मैदान में उतारा था। चीन के तीनों एथलीटों ने बिना किसी बड़ी गलती के लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की।

खेलों में अपना दूसरा स्वर्ण जीतने वाली जू ने कहा, च्च्कल की व्यक्तिगत स्पर्धा की तुलना में मेरे साथ टीम के साथी होने से मुङो अधिक आराम महसूस हुआ।’’ जू मेंगताओ मंगलवार को होने वाली महिला एरियल सिंक्रो स्पर्धा में तीसरे खिताब के लिए स्र्पधा करेंगी।

Exit mobile version