Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chungreng Koren ने मणिपुर में शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भावुक अपील

नई दिल्ली: मणिपुर के मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर चैंपियन चुंगरेंग कोरेन ने एक वीडियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में शांति बहाल करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडिया क्लीप में चुंगरेंग कोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर का दौरा करने और शांति बहाल करने की भावुक अपील करते दिखायी दे रहे है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कोरेन ने यह भावुक अपील कब की। सोशल मीडिया एक्स पर वायरल वीडियो में कोरेन मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) स्पर्धा में खिताब जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील करते हुए कह रहे है, “यह मेरा विनम्र अनुरोध है। मणिपुर में हिंसा हो रही है। लगभग एक साल हो गया है। लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में हैं। इन राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है।

बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। भविष्य अस्पष्ट है। मोदी जी, कृपया एक बार मणिपुर का दौरा करें और राज्य में शांति बहाल करें।” आम आदमी पार्टी ने वायरल वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “एक साल हो गये, मणिपुर में हिंसा जारी है। लोग मर रहे हैं। एक बार मणिपुर में विजिट कर लें मोदी जी, यहाँ हमें शांति चाहिए- इंडियन मैट्रिक्स फाइट नाइट रेसलर चुंगरेंग कोरेन। खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है मोदी ने।”

Exit mobile version