Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WTA फाइनल्स में कोको गॉफ ने मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराया, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

कैनकन: कोको गॉफ ने एक गेम से पिछड़ने और 17 डबल फॉल्ट से वापसी करते हुए शुक्रवार को यहां राउंड रॉबिन मैच में विम्बलडन चैम्पियन मार्केटा वोंद्रोयूसोवा को 5-7 7-6(4) 6-3 से हरा दिया। फ्लोरिडा की 19 वर्षीय गॉफ ने सितंबर में अमेरिकी ओपन जीता था, वह पहला सेट गंवा बैठी थी लेकिन दूसरे सेट में बारिश के कारण 25 मिनट की बाधा के बाद उबरने में सफल रहीं।

अब तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाये होंगी लेकिन इसके लिये उन्हें राउंड रॉबिन के अंतिम मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा जिसमें इगा स्वियातेक (2-0) का सामना ओन्स जाबेयूर (1-1) से होगा। स्वियातेक पहले ही अंतिम चार में स्थान पक्का कर चुकी हैं।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज आर्यना सबालेंका शुक्रवार को एलीना रिबाकिना को 6-2 3-6 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। वह महिला टेनिस में शीर्ष आठ खिलाड़ियों के लिए सत्र की अंतिम चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी बार अंतिम चार में पहुंची।

Exit mobile version