विज्ञापन

विश्व चैम्पियन बनाने के लिए भारतीय शिक्षा व्यवस्था में ‘खेल पहले’ हो : Bhaichung Bhutia

Bhaichung Bhutia: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने देश की शिक्षा प्रणाली में बदलाव की मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में विश्व चैम्पियन तैयार करने के लिये खेलोन्मुखी पाठ्यक्रम बनाया जाना जरूरी है। विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भूटिया ने इस पर चिंता जताई कि.

Bhaichung Bhutia: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने देश की शिक्षा प्रणाली में बदलाव की मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में विश्व चैम्पियन तैयार करने के लिये खेलोन्मुखी पाठ्यक्रम बनाया जाना जरूरी है। विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भूटिया ने इस पर चिंता जताई कि देश की मौजूदा शिक्षा नीतियों में खेलों को उतनी तरजीह नहीं दी गई है जिससे विश्व स्तरीय खिलाड़ी उतने नहीं निकल पा रहे।

उन्होंने कार्यक्रम से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनानी चाहिए जो खेल नीतियों को बढावा दे। उन्होंने कहा ,‘‘ हर बच्चे को डॉक्टर इंजीनियर बनने और पढाई में अच्छा करने के लिए कहा जाता है लेकिन खेलों के अनुकूल व्यवस्था बननी चाहिए ताकि देश से और विश्व चैम्पियन निकल सके। भूटिया ने कहा ,‘‘ खेल मंत्री और शिक्षामंत्री को मिलकर इस पर बात करनी चाहिये और यह सुनिश्चित करना चाहिये कि खेल पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों में से एक हो।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने महोत्सव का उद्घाटन किया। भूटिया ने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में भारत सरकार ने विकसित भारत को लेकर यह अच्छी पहल की है और इस पर बात करके अच्छा लगा कि खेल देश को कैसे आगे ले जा सकते हैं।

Latest News