विज्ञापन

नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 में सीआरपीएफ ने जीते पांच स्वर्ण, उत्तर प्रदेश ने चार स्वर्ण

लखनऊ: सीआरपीएफ के खिलाड़यिों ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 के दूसरे दिन रविवार को पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश के लिए अनय यादव, नम्यता यादव, अंशिका मौर्या व प्रिया सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। मेजबान ने आज चार स्वर्ण, सात.

लखनऊ: सीआरपीएफ के खिलाड़यिों ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 के दूसरे दिन रविवार को पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई।

मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश के लिए अनय यादव, नम्यता यादव, अंशिका मौर्या व प्रिया सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। मेजबान ने आज चार स्वर्ण, सात रजत व 11 कांस्य पदक जीते।

चैंपियनशिप में आज सर्विसेज ने तीन स्वर्ण पदक जीते जबकि साई लखनऊ को दो स्वर्ण एवं अरुणाचल प्रदेश व साई काशीपुर को एक-एक स्वर्ण मिले। सीनियर पुरुष अंडर-74 किग्रा वर्ग में सीआरपीएफ के अनुराग कपूर ने स्वर्ण, जम्मू-कश्मीर की मन्नत शर्मा ने रजत एवं उत्तर प्रदेश के कौशलेंद्र सिंह व राजस्थान के अजरुन सोनी ने कांस्य पदक जीते। सीनियर महिला 73 किग्रा से अधिक वर्ग में सीआरपीएफ की सरजू बाला देवी ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश की द्रोणादुला श्रव्या ने रजत एवं राजस्थान की वसुंधरा व्यास व उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह ने कांस्य पदक जीते।

सीनियर महिला अंडर-53 किग्रा वर्ग में साई लखनऊ की सीमा कनौजिया ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश की आकांक्षा पटेल ने रजत एवं उत्तर प्रदेश की तृप्ति कुमारी व आंचल यादव ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष अंडर-54 किग्रा में सीआरपीएफ के शोभित शाह ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश के अभय ने रजत एवं उत्तर प्रदेश के अनुराग कुमार व बिहार के ¨प्रस कुमार ने कांस्य पदक जीते।

Latest News