दिग्गज साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की कार की टक्कर से मौत

सेन फ्रांसिस्को: दिग्गज साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की सेन फ्रांसिस्को के राष्ट्रीय उद्यान में कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि गोल्डन गेट ब्रिज के दक्षिणी हिस्से में एक एतिहासिक उद्यान प्रेसिडियो में मंगलवार दोपहर जब बॉयेस बाइक चला रहे थे तो एक कार ने उन्हें.

सेन फ्रांसिस्को: दिग्गज साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की सेन फ्रांसिस्को के राष्ट्रीय उद्यान में कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि गोल्डन गेट ब्रिज के दक्षिणी हिस्से में एक एतिहासिक उद्यान प्रेसिडियो में मंगलवार दोपहर जब बॉयेस बाइक चला रहे थे तो एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

बॉयेस को बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वह 44 वर्ष के थे।अधिकारियों ने बताया कि कार के ड्राइवर को भी चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान को खतरा नहीं है।दस बार के राष्ट्रीय चैंपियन बॉयेस के नाम 2015 में आयु वर्ग का एक हजार मीटर टाइम ट्रायल रिकॉर्ड भी है।

- विज्ञापन -

Latest News