डेविड पुरूषों की फर्राटा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 

हांगझोउ:  भारत के डेविड बैकहम एल्कातोचूंगो ने एशियाई खेलों की साइकिंलिंग  स्पर्धा में पुरूषों की फर्राटा रेस में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।  सीएससी वेलोड्रोम के कठिन ट्रैक पर डेविड ने कजाखस्तान के सर्जेइ पोनोमारियोव को 0 . 188 सेकंड के अंतर से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में जगह के.

हांगझोउ:  भारत के डेविड बैकहम एल्कातोचूंगो ने एशियाई खेलों की साइकिंलिंग  स्पर्धा में पुरूषों की फर्राटा रेस में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।  सीएससी वेलोड्रोम के कठिन ट्रैक पर डेविड ने कजाखस्तान के सर्जेइ पोनोमारियोव को 0 . 188 सेकंड के अंतर से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
अब सेमीफाइनल में जगह के लिये वह मलेशिया के मोहम्मद शाह फिरदौस सहरोम से मुकाबला करेंगे। रोनाल्डो सिंह लाइतोंजाम अंतिम आठ में जगह नहीं बना सके और 1 /16 अंतिम रेपेशॉज दौर में कजाखस्तान के आंद्रे चुगे से हार गए। महिलाओं के केइरिन वर्ग में भारत की शशिकला अगाशे (प्लस 1 . 087) अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी। वहीं त्रियाशा पॉल (प्लस 1 . 109) भी अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहकर क्वालीफिकेशन से चूक गई।
- विज्ञापन -

Latest News