Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चोट लगने के कारण Delhi Test में नहीं खेल पाएंगे David Warner

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में वापसी की कोशिशों में इस खबर के साथ एक नया मोड़ आया है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को चोट के कारण दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। वार्नर दूसरे टेस्ट के बाद के बाकी बचे मैचों में खेल पायेंगे या नहीं यह कह पाना अभी मुश्किल है। वार्नर के साथी बाएं हाथ के मैथ्यू रेनशॉ को इससे राहत मिलेगी। वार्नर के स्थान पर रेनशॉ खेल सकते हैं।

वार्नर शुक्रवार को टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 15 रन ही बना पाया, लेकिन 36 वर्षीय वार्नर ने क्रीज पर 44 गेंदों के खेलने के दौरान अपने शरीर और हेलमेट पर कुछ चोट लगाए। शनिवार को आगे के परीक्षणों से पता चला कि वार्नर ने पूरी तरह से रिकवरी नहीं की थी। मैच शुरु होने से पहले ट्रैविस हेड को ड्रॉप किए जाने के बाद इस टेस्ट के बाकी हिस्सों के लिए रेनशॉ को उनके प्रतिस्थापन के रुप में प्रतिस्थापित किया गया था।

वॉर्नर एक मार्च से इंदौर में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए समय पर ठीक हो पाते हैं या नहीं, यह बता पाना अभी मुमकिन नहीं है और जब तक वह बाहर रहेंगे ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर उनके अनुभव की कमी खलेगी। वार्नर का मौजूदा फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक चिंता का विषय है, आमतौर पर गतिशील बाएं हाथ का बल्लेबाज भारत के खिलाफ इस दौरे के तीनों हिट में विफल रहा है और 2020 की शुरुआत के बाद से उनके नाम सिर्फ एक शतक है।

टीम के साथी और साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को लगता है कि वार्नर फॉर्म में वापसी करेंगे, क्या उन्हें इस श्रृंखला में समय पर फिटनेस पर लौटना चाहिए। ख्वाजा ने शुक्रवार को खेल के बाद कहा, कि ‘तीन पारियां मेरे लिए काफी नहीं हैं – मुझे लगता है कि इस टेस्ट सीरीज में अभी लंबा सफर तय करना है। डेव (वार्नर) इतने लंबे समय तक इतने शानदार खिलाड़ी रहे हैं।’’

Exit mobile version