Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Australia और England के बीच T20 series के निर्णायक मैच पर Ponting ने कहा, ‘यह चुनौती अब बहुत कठिन है’

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला टी20 सीरीज का निर्णायक मैच बेहद रोमांचक होगा। इंग्लैंड ने कार्डफि में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर पोंटिंग ने कहा, ‘अब यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और यह ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड है। मुझे परवाह नहीं है कि यह कौन सा मैच है, आप श्रृंखला जीतना चाहते हैं। आर्चर बेहतर स्थिति में हैं और रीस टॉपली शायद वह हैं जिन्हें जाना चाहिए।

‘वह इतने लंबे समय से उस टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए शायद टॉपली को जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया को निश्चित रूप से हेजलवुड को वापस लाना होगा। तीसरे मैच में दोनों टीमें पूरी ताकत लगाएंगी। हेजलवुड को ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टी20 से आराम दिया गया था, जिसमें बीमारी के कारण मिचेल मार्श भी नहीं खेल पाए थे।

आर्चर को भी इंग्लैंड ने आराम दिया था, जबकि ब्रायडन कार्स ने कार्डफि में (2-21) का शानदार स्पैल डाला। ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज का फैसला होने के साथ, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने राय दी कि रविवार के मैच के लिए कौन से खिलाड़ी फिट होंगे, खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी तेज गेंदबाजी इकाई की चोटों के कारण विकल्प कम हैं।

Exit mobile version