मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में टॉप पर रहकर फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई किया था. वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.