नई दिल्ली: दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब एफसी का घरेलू मैदान होगा। आईएसएल के नए सत्र की शुरुआत 21 सितंबर को होगी जिसका पहला मैच केरल ब्लास्टर्स और बेंगलुरू एफसी के बीच कोच्चि में खेला जाएगा। पिछली बार का चैंपियन मोहन बागान सुपर जॉइंट अपने अभियान की शुरुआत 23 सितंबर को पंजाब एफसी के खिलाफ करेगा।
पंजाब की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। पंजाब एफसी अपने घरेलू मैदान के लिए कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा था जिनमें अहमदाबाद का ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम •ाी शामिल था। उसने हालांकि आखिर में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को चुना।