Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ALLEN Online के मिशन सक्सैज इज पॉसिबल फ्रॉम एनिवेयर से जुड़े धोनी

नई दिल्ली: हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश में एक बड़ी पहल हुई है। देश में शिक्षा और खेल जगत के 2 आइकन का मिलन हुआ है। भारत में इंजीनियरिंग व मैडीकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में प्रमुख नाम एलन ने क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी के साथ साङोदारी की है। एमएस धोनी ने एलन ऑनलाइन के मिशन सक्सैज इज पॉसिबल फ्रॉम एनिवेयर से जुड़े हैं। एलन से जुड़ते हुए एमएस धोनी ने कहा कि जब एलन ऑनलाइन आपके साथ हो तो सपनों को किसी पिन कोड की आवश्यकता नहीं होती, अगर रांची का युवा दुनिया को जीत सकता है, तो मेरा मानना है कि समर्पण, उचित मार्गदर्शन और सकारात्मक मानसिकता के साथ सफलता संभव है चाहे आप कहीं से भी हों। धोनी का एलन के साथ जुड़ना संस्था के इस विश्वास को दर्शाता है कि यदि स्टूडैंट्स के पास सही तैयारी, अनुशासन एवं मार्गदर्शन हो तो उसका हर सपना पूरा हो सकता है।

शिक्षा के क्षेत्र में विश्वसनीय संस्थान एलन ने 5 लाख से अधिक स्टूडैंट्स के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करने में मार्गदर्शन दिया है। अपने स्टडी कैंपस और एलन ऑनलाइन के बड़े नैटवर्क के माध्यम से प्रयास है कि सफलता की खोज में कोई भी छात्र पीछे नहीं छूटे। एलन करियर इंस्टीच्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि एमएस धोनी सहजता, संकल्प और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं और यही गुण एलन भी अपने हर छात्र में सम्प्रेषित करने का प्रयास करता है। एलन ऑनलाइन प्री-इंजीनियरिंग (जेईई-मेन और एडवांस्ड), प्री-मैडीकल (नीट-यूजी) और प्री-नर्चर एंड करियर फाऊंडेशन में एलन की विशेषज्ञता को एप्प के माध्यम से छात्रों तक पहुंचा रहा है।

Exit mobile version