Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट में पदार्पण के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का अंतर्राष्ट्रीय करियर भले ही परवान नहीं चढ़ा हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस खेल के प्रशंसकों के दिलों पर राज किया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्तिक ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हार के बाद अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल करियर को अलविदा कह दिया।

आईपीएल ऐसा मंच है जहां कार्तिक की मांग कभी कम नहीं हुई। अपने 20 साल के करियर में कई बार टीम से अंदर-बाहर होने वाले कार्तिक ने भारत के लिए 26 टैस्ट, 94 एकदिवसीय और 60 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। पिछले कुछ समय से कमैंटेटर की भूमिका निभाने वाले कार्तिक ने 38 साल की उम्र में भी विकेट के पीछे अपनी फिटनैस और बल्ले से चतुराई भरे शॉट खेल कर खुद को आज के दौर में भी प्रासंगिक बनाए रखा।

आईपीएल के इस सत्र में बल्ले से दमखम दिखाने के बाद काíतक ने खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध करार दिया था लेकिन भारतीय चयनकत्र्ताओं ने युवा प्रतिभा को मौका देने का मन बना लिया था। काíतक जल्द ही कमैंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे और आईपीएल के बाहर टी-20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version